बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने खुद को फैट टू फिट किया है। इन्हीं में से एक है परिणीति चोपड़ा, जो आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। परिणीति का वजन 86 किलो था और उन्होंने तकरीबन 28 किलो वजन कम किया है।
कभी मोटी और भद्दी दिखने वाली परिणीति ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और आज वे ग्लैमस नजर आती हैं।
हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ अच्छा बिजनेस कर रही है। एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था कि वे रोज सुबह जॉगिंग करने के बाद ध्यान करती थीं। वे डेली एक घंटे योगा करती थी और स्विमिंग या घुड़सवारी की प्रैक्टिस उनके डेली रूटिन में शामिल था।
वे जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ना और डांस प्रैक्टिस भी करती थी। वे एक घंटा कलारीपयट्टू भी करती थी, जो केरल का मार्शल आर्ट है। आज भी परिणीति अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं और फिट रहने के लिए इसी तरह के डेली रूटिन को फॉलो करती हैं।
युपीयुके लाइव
9 comments