भारत की करमज्योति दलाल ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा मेडल दिलाया. करमज्योति ने ये मेडल डिस्कस थ्रो में जीता. उन्होंने 19.02 मीटर की दूरी तक डिस्कस फेंक कर बहरीन की अलोमारी रोबा को पीछे छोड़ा जोकि 19.01 मीटर की ही दूरी तय कर पाईं.
पिछले सास रियो में हुए पैरालिंपिक्स में दलाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं. लेकिन इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल मार्च में दुबई में हुए फाजा इंटरनेशनल आईपीसी इंटरनेशनल एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में गोल्ड मेडल जीतते हुए जोरदार वापसी की.
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में इससे पहले भारत के लिए सुंदर सिंह गुर्जर ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल और अमित सरोहा ने क्लब थ्रो इवेंट की एफ 51 कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता था.
दलाल नेशनल कबड्डी टीम का हिस्सा थीं लेकिन अपने टेरेस से गिर जाने के कारण एक साल तक वह बिस्तर पर पड़ी रहीं लेकिन 2014 में डिस्कस थ्रो को अपना करियर बनाने के बाद से वह दुनिया की टॉप-10 रैंकिंग वाली खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं. वर्तमान में वह दुनिया की आठवीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं.