बेंगलुरू: कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को किसानों के साथ बैठक की है। किसानों की कर्जमाफी को लेकर हुई इस बैठक में कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें थोड़ा वक्त दें, वो अपने किसी भी वादे से भागेंगे नहीं। उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें राजनीति भी आती है और सरकार चलाना भी। मैं आपकी तमाम परेशानियों का हल निकालूंगा लेकिन मुझे आपका सहयोग और समय चाहिए।
कुमारस्वामी ने किसानों से कहा कि वो कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रहे हैं और उनकी कुछ मजबूरियां भी हैं। कुमार ने कहा कि उन्हें जनता ने बहुमत नहीं दिया है, वो राहुल गांधी की वजह से सत्ता में है। ऐसे में वो अकेले फैसले नहीं कर सकते, उन्हें कांग्रेस से भी सलाह मशविरा करना होता है। बैठक में उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर भी शामिल रहे।
कर्नाटक चुनाव के दौरान से ही किसानों की कर्जमाफी बड़ा मुद्दा है, सरकार बनने के बाद से ही कुमारस्वामी पर कर्जमाफी का दबाव है। भाजपा उन पर लगातार इसके लिए दबाव बना रही है। कुमारस्वामी कर्जमाफी को लेकर कह चुके हैं कि अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं यह साफ तौर पर कहता हूं कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
oneindia