लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त राज्य कर्मचारियों व सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को माह फरवरी, 2018 के वेतन का भुगतान 28 फरवरी को प्रत्येक दशा में किए जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के वित्त सचिव, श्री मुकेश मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय एक मार्च, 2018 को होलिका दहन व 02 मार्च, 2018 को होली के पर्व का सार्वजनिक अवकाश होने के मद्देनजर लिया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी समस्त जिलाधिकारियों तथा समस्त मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।