देहरादून: कलैक्ट्रेट सभागार में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग श्री मनहर वल्जीबाई जाला की अध्यक्षता में सफाई कार्मिकों की विभिन्न समसस्याओं के समाधान तथा उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के उचित क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में माननीय अध्यक्ष तथा मा0 सदस्य राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग मंजू दिलार द्वारा सभी अधिकारियों के साथ सफाई कार्मिकों के कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
माननीय अध्यक्ष ने नगर निगम, नगर पालिकाओं तथा अन्य विभागों में कार्य करने वाले सफाई कार्मिकों को विभिन्न योजनाओं का ठीक से लाभ देने, उनको न्यूनतम वेतन का भुगतान, मिलने वाले विभिन्न सफाई उपकरणों, गलब्स, बूट, मास्क, वर्दी इत्यादि का ठीक से व समय-2 पर वितरण सुनश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने लम्बे समय तक अस्थाई रूप से कार्य करने वाले कार्मिकों को मानक के अनुसार स्थाई करने की प्रक्रिया शुरू करने, लम्बे समय तक एक ही पद पर कार्य करने वाले ऐसे योग्य कार्मिक जो अग्रिम पदौन्नति का कार्य कर सकते हैं उनकी पदौन्नति करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को मानक के अनुसार तथा समय पर मिनिमम वेतन देने, आवास की सुविधा, समय-2 पर चिकित्सा जांच करने तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता विजन को बल देने के लिए आवश्यकतानुसार नये पदों को भरने के निर्देश दिये।
माननीय सदस्य राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग श्रीमती मंजू दिलार ने कहा कि सफाई कार्मिकों की ठीक से पहचान करने के लिए नगर निगम द्वारा विभागीय स्तर पर तथा किसी गैर सरकारी संगठन द्वारा दो तरीके से सर्वे कराकर क्रास सर्वे के माध्यम से योग्य लाभार्थी को योजना के तहत लाभान्वित करें। उन्होने ऐसे कार्मिकों जो पूर्व में आश्रितों को जिनकी पूर्व में सफाई करते हुए मृत्यु हो गयी थी उनकी सही पहचान करते हुए, उनके आश्रितों को योजना के तहत लाभान्वित करने तथा महिला सफाई कार्मिकों से मानक के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन सभी अधिकारियों को माननीय अध्यक्ष तथा माननीय सदस्य द्वारा सफाई कार्मिकों के कल्याण हेतु उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए तद्नुसार समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने माननीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सफाई कार्मिकों के कल्याण परक योजनाओं का ठीक से अनुपालन किया जायेगा साथ ही किसी भी स्थानीय सदस्य के द्वारा ऐसे कार्मिकों को यदि संज्ञान में लाया जायेगा, जो मानक के अनुसार योजना के हकदार हैं तो उनकी ठीक से पहचान करते हुए योजना से लाभान्वित करने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट एस.एस मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ कैलाश गुंज्याल, पार्षद विपिन चंचल, सफाई कर्मचारी नगर निगम सचिव धीरज भारती, मण्डल महामंत्री विनीत जौली, हरिद्वारा से पूनम वाल्मीकी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तथा कार्मिक एवं सदस्य उपस्थित थे।