देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के परिणाम की चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत होने के पश्चात पूर्व विधानसभा के विघटन, नवीन विधानसभा के गठन, मनोनीत मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण के शपथ, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति, विधायकगण को शपथ, आंग्ल भारतीय प्रतिनिधि के मनोनयन आदि हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं लो.नि.वि के अधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह की समस्त तैयारियों के लिए अनुमानित बजट तथा अन्य व्यवस्थाओं की सहायता के लिए सचिवालय प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि को शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर वी.वी.आई.पी मंच, अन्य वी.आई.पी, वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया गैलरी तथा अन्य सामान्य जनता के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सम्भावित स्थान परेड ग्राउण्ड, पवैलियन ग्राउण्ड तथा रैंजर्स ग्राउण्ड को सम्बन्धित खेल विभाग तथा एफ.आर.आई से समन्वय स्थापित करते हुए 12 मार्च से 20 मार्च तक आरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होने अति विशिष्ट तथा अन्य आमंत्रित किये जाने वाले विशिष्ट तथा सामान्य अतिथियों के निमंत्रण की सूचना सचिवालय प्राशासन/राजभवन से प्राप्त करने तथा उसी के अनुसार निमंत्रण पत्रों का बटवारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था, यातायात प्लान, पार्किंग, वी.वी.आई.पी/वी.आई.पी के लिए सचिवालय प्रशासन तथा अन्य टैªवल एजेंसियों के वाहनों की व्यवस्था तथा उसमें एस्कार्टस, गनर सहित सभी सुरक्षा व्यवस्था नगर मजिस्टेªट के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम को शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई तथा चूना संकेतक, विद्युत विभाग को विद्युत की सम्पूर्ण कार्यक्रम मे आपूर्ति तथा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल संस्थान को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार डोईवाला एवं ऋषिकेश को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर वी.वी.आई.पी को रिसीव करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के समन्वय से गंतव्य स्थान के आवागमन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह व वीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह व ग्रामीण स्वेता चैबे व यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, नगर मजिस्टेªट एस.एस मर्तोलिया, जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।