कानपुरनगर: श्री पंकज कटियार पुत्र उमाशंकर कटियार नि0 मकान न0 116/229 आनंदनगर, थाना कल्यानपुर रावतपुर मार्केट से घर मोटर साइकलि द्वारा जा रहा था तभी रास्ते में रामलाल स्कूल के पीछे, उसी गांव के विक्की गुप्ता पुत्र कामेश्वर व उसके साथी राखी एवं दो अन्य अज्ञात ने रोक लिया और पंकज के सिर पर तंमचे के बट से चोट पहुॅचाकर उसके पास से 9500 रूपये लूट लिये। पंकज द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने उक्त विक्की को पकड़ लिया, जिसे चैकी इंचार्ज रावतपुर उ0नि0 श्री भूलेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा मोटर साइकिल से चैकी लाते समय, दलहन क्रासिंग रोड पर विक्की के उपरोक्त साथियों ने उ0नि0 की मोटर साइकिल मे पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया तथा फायरिंग की गयी, जिसमें उ0नि0 उपरोेक्त बाल-बाल बच गये। घटना में उ0नि0 को मामूली चोटें आयीं।
सूचना पर अन्य पुलिस बल द्वारा पहंुच कर मकड़ीखेड़ा रोड पर मुठभेड़ के उपरांत अभियुक्त विक्की गुप्ता को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा गये 9500 रूपये, एक तमंचा, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। शेष अभियुक्त भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियक्त के विरूद्ध थाना कल्यानपुर, अर्मापुर व काकादेव पर हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, लूट आदि के 11 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना कल्यानपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इस संबंध में थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 1423/17 धारा 394/307 भादवि, मु0अ0सं0 1424-25/17 धारा 3/25/27 आमर््स एक्ट व मु0अ0सं0 1426/17 धारा 307/224/ 225 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-विक्की गुप्ता निवासी 116/12, धारा रावतपुरगांव थाना कल्यानपुर जनपद कानपुरनगर
बरामदगी
1-लूटा का 9500 रूपया
2-एक तमंचा, जीवित व खोखा कारतूस