श्रीनगर: हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की पहली बरसी पर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर में दो दिन से निलंबित मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा कल रात ही बहाल कर दी गई थी लेकिन बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा आज सुबह बहाल हई है।
अधिकारी ने बताया कि मोबाइल और इंटरनेट सेवा कश्मीर में बहाल कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि यहां सिर्फ 2जी सेवा ही काम कर रही हैं। उन्होंने ने बताया, [8220]उच्च गति नेटवर्क सेवा अभी भी निलंबित है।ै अधिकारी ने कहा कि उच्च गति वाली इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला स्थिति के आकलन के बाद ही किया जाएगा।
पूरे घाटी में गुरवार की रात को बुरहान वानी की बरसी देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। वानी पिछले साल आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में कश्मीर के अनंतनाग जिले में मारा गया था।