मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अदाकारा स्मिता पाटिल के पिता शिवाजीराव पाटिल का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज यहां निधन हो गया। वह 92 साल के थे । पाटिल पूर्व सांसद भी थे और महाराष्ट्र विधानसभा और राज्य मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्य भी थे ।
पाटिल को 2013 में पद्मभूषण से नवाजा गया। वह वसंतराव नाइक, शंकरराव चव्हाण और वसंतदादा पाटिल के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य रहे थे। पाटिल 1992-98 के दौरान राज्यसभा के सदस्य, 1960 से 67 तक विधानपार्षद और 1967 से 1980 तक लगातार तीन साल विधायक रहे ।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘पाटिल ने उस पीढ़ी का नेतृत्व किया जो सामाजिक रूप से जागरूक थी । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सहकारिता आंदोलन और लोकतांत्रिक विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से वह कभी पीछे नहीं हटे । ’’ महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा, ‘‘शिवाजीराव पाटिल के निधन से महाराष्ट्र और हमारे देश को बड़ी क्षति हुयी है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं ।’’