लखनऊ: एटीएस यू0 पी0 की कानपुर टीम को कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कानपुर नगर के कुछ शस्त्र विक्रेताओं द्वारा बिहार राज्य के कूट रचित शस्त्र लाइसेंसों पर अवैध ढंग से शस्त्र बेचे गए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक एटीएस श्री मनीष चंद्र सोनकर के नेतृत्व में एटीएस कानपुर टीम द्वारा इस सूचना को और अधिक विकसित करने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 25 जुलाई 2017 को कानपुर नगर के 04 शस्त्र विक्रेताओं के यहां दबिश देकर इस प्रकरण में शामिल कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एटीएस कानपुर टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम-
1- विजय खन्ना, स्वामी खन्ना आरमरी कानपुर ।
2- अमरजीत नियोगी, स्वामी AK नियोगी एंड कंपनी कानपुर ।
3- जैनुल आबदीन ,स्वामी पूर्वांचल गन हाउस कानपुर ।
4- राजीव शुक्ला, स्वामी जय जवान आर्म्स डीलर कानपुर ।
■ एटीएस की विवेचना में अब तक कुल 19 शस्त्रों की अवैध बिक्री में अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई है ।
■ कानपुर शस्त्र कार्यालय से प्राप्त अभिलेख एवं शस्त्र विक्रेता के अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2014 – 16 के मध्य एक व्यक्ति राजकिशोर राय पुत्र चंद्रदेव निवासी मुंगेर बिहार द्वारा कूट रचना कर फर्जी मोहर हस्ताक्षर व अभिलेखों के माध्यम से शस्त्र लाइसेंस तैयार कर शस्त्र विक्रेताओं के मदद से आपराधिक षणयंत्र कर शस्त्र खरीद करके ले जाता था ।
■ राजकिशोर 03 जुलाई 2016 को भी बिहार एसटीएफ द्वारा कानपुर से शस्त्र विक्रेताओं की मदद से अवैध शस्त्र क्रय करके ले जाने के आरोप में पकड़ा जा चुका है ।
■ शस्त्र खरीद के षड्यंत्र में राजकिशोर के साथ उपेन्द्र सिंह निवासी बिहार व उसके अन्य साथी भी संलिप्त हैं
■ शस्त्र विक्रेताओं के अभिलेखों में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं ।
■ जैसे बिना टीएल के गैर राज्य में शस्त्र बेचना, ID में अंकित नाम पता तथा शस्त्र लाइसेंस में नाम पता का भिन्न होना ।
■ कूट रचित अधिकार पत्र पर शस्त्र किसी अन्य को विक्रय कर देना
■ टी एल की अवधि बार-बार बढ़ाना ।
■ कानपुर से शस्त्र बिहार ले जाने के लिए इन लोगों द्वारा कूटरचित अभिलेखों पर दुकानदारों तथा दलालों की मदद से कानपुर शस्त्र कार्यालय से कूट रचित अभिलखों पर ट्रांजिट लाइसेंस बनवाया जाता था तथा ज्यादातर बिना टीएल के ही सिर्फ कूटरचित एनओसी पर अवैध तरीके से शस्त्र लेकर चले जाते थे ।
■ टीएल बनवाने में भी अनेकों अनियमितताएं मिली हैं ।
■ उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 10/ 17 धारा 420 /467/468/ 471 IPC के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
■अभियुक्त गणों की गिरफतारी में निरीक्षक श्री हरिशंकर मिश्रा, उ0नि0 श्री उपेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह, अनिरूद्व दूबे, खादिम सज्जाद, आरक्षी रामजस, महेश तोमर ,रवि, फिरोज खान तथा विजय सचान का विशेष योगदान रहाा
■सराहनीय कार्य करने वाली एटीएस टीम को आई0जी0 एटीएस द्वारा पुरस्क़ृत किये जाने की घोषणा की गयी हैा