भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का गुरूवार को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर पहुंचने पर खास अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी जैसे ही होटल पहुंचे वहां होटल स्टाफ ने उनका स्वागत तिलक लगाकर और गले में भगवा गमछा ओढ़ाकर किया। गमछे की चर्चा होना एक कारण ये भी है कि इसी तरह का गमछा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गले में पहने नजर आते हैं।
कानपुर के होटल लैंडमार्क में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी तीन दिन तक रुकेंगे। इसके लिए लैंडमार्क होटल ने खिलाड़ियों के लिए कई ख़ास इंतज़ाम किए हैं। तीन दिन तक खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे लिहाजा उनकी थकावट दूर करने के लिए स्पा, एरोमा, थेरेपी, थाई मसाज, डिस्ट्रेस मसाज, हॉट स्टोन थेरेपी का भी होटल में इंतजाम किया गया है।
India & New Zealand teams arrive in Kanpur ahead of their 3rd ODI to be held on Sunday, 29 October #INDvNZ pic.twitter.com/MQuv09utCD
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017
आपकों बता दें कि दोनों टीमों के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम पर मौजूदा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 29 अक्टूबर को खेला जायेगा। फिलहाल टीम इंडिया 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को छह विकेट से हराया था। वहीं दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दे दी थी। भारत जब सीरीज का तीसरा मैच खेलेने ग्रीन पार्क मैदान में उतरेगा तब वह हर हाल में मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
आपको बता दें कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर 2015 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 5 रन से मैच जीत लिया था। आंकड़ो की बात करे तो इस मैदान पर अब तक कुल 14 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।