देहरादून: आगामी 26 जुलाई 2017 को कारगिल विजय को शौर्य दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय में बैठक आयोजित कर सम्बन्धित विभागीय अधिरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जनपद स्तरीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एक ही स्थान गांधी पार्क में किया जाना है, जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभाग को सौंपे गये दायित्वों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को शौर्य दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को गांधी पार्क में राष्ट्रीय जागरूकता रैली में प्रतिभाग कराने तथा स्कूलों में निबन्ध, पेटिंग्स एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल पर चाक-चैबन्द सुरक्षा रखने तथा वाहनों की पार्किंग हेतु व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने, सांस्कृतिक विभाग को सांस्कृतिक दलों/नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से राष्ट्र भक्ति गीतों की प्रस्तुति करने, परिवहन विभाग को स्कूली बच्चों/अध्यापकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने तथा नगर निगम को मुख्य कार्यक्रम स्थल तथा सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरिधारी सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डी.के कौशिक, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वाई.एस चैधरी, क्षेत्राधिकारी सदर चन्द्रमोहन सिंह सहित नगर निगम, लो.नि.वि तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।