नयी दिल्ली: दिल्ली के रन्होला इलाके में पड़ोसी की कार की चपेट में आकर 11 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। उसका पहला जन्मदिन आने में कुछ ही दिन बचे थे।
पुलिस ने आज बताया कि घटना कल शाम उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपनी कार को बैक कर रहा था। इसने बताया कि लक्ष्य नाम का बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था और वह कार के पहियों के नीचे आ गया।
पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि उसने चालक को रुकने का संकेत किया था, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अगले हफ्ते लक्ष्य का जन्मदिन था।