पिछले हफ्ते बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोलकाता में हुई एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे. दरअसल अमिताभ बच्चन पश्चिम बंगाल सरकार के बुलावे पर 23वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के लिए शहर में पहुंचे थे. जब शनिवार की सुबह बिग बी मुम्बई जाने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे, तो डुफ्फेरिन रोड पर उनकी मर्सिडिज कार का पिछला पहिया अलग हो गया, जिसकी वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. इस घटना में बिग बी पूरी तरह से ठीक थे.
इस मामले में अब राज्य सरकार ने उस ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जहां से कार को उपलब्ध कराया गया था.
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन इस समय आमिर खान के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं. महानायक के टीवी शो केबीसी ने इस बार अच्छी रेटिंग्स पाई थी लेकिन अमिताभ की खराब तबियत के चलते इसे जल्दी बंद कर दिया गया.