मुरादाबाद: नोटबंदी के दौरान कंपनी बनाकर काले धन को सफेद करने वालों पर सरकार का चाबुक चल गया है। देश भर में आयकर के रडार पर आई 2,90032 शेल कंपनियों में से 100 कंपनी मुरादाबाद में भी मिली हैं। प्रदेश सरकार ने सभी डीएम को एक पत्र भेजा है।
जिसमे इन सभी कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने के आदेश दिए गए है। साथ ही अरबों रुपए के काले धन को सफेद करने के बाद इन शेल कंपनियों ने जो भी संपत्ति इकट्ठी की उसे भी सरकार ने जब्त करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए शासन ने बकायदा इन कंपनियों की लिस्ट भी भेजी है। आदेश और लिस्ट आने के बाद मुरादाबाद के डीएम ने सभी अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।
oneindia