देहरादून: ट्रूकाॅलर ने एयरटेल के साथ एयरटेल ट्रूकाॅलर आईडी लाॅन्च कर दूरसंचार उद्योग में एक महत्वपूर्ण साझेदारी की आज घोषणा की। एयरटेल ट्रूकाॅलर आईडी के तहत् ट्रूकाॅलर की काॅलर आईडी फीचर की सुविधा फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले एयरटेल के गैर-डेटा यूज़र्स को भी मुहैया कराया जाएगा और यूज़र्स के मोबाइल पर काॅल आते ही लैश एसएमएस के माध्यम से यूज़र्स को इसकी जानकारी दी जाएगी। सबस्क्रिप्शन आधारित इस सेवा के माध्यम से यूज़र्स को अवांछित स्पैम काॅल्स का पता लग जाएगा और उनका जीवन आसान होगा और इसके लिए उन्हें डेटा सेवा सबस्क्राइब भी नहीं करना होगा या स्मार्टफोन खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी। इस सेवा की शुरूआत अप्रैल से होगी और इसे भारत भर में पेश किया जाएगा तथा एयरटेल मोबाइल सेवा वाले सभी फीचर फोन यूज़र्स ट्रूकाॅलर के एयरटेल ट्रूकाॅलर आईडी को सबस्क्राइब करने में सक्षम होंगे। यह अपनी तरह की पहली सेवा है, जिसमें आॅफलाइन यूज़र्स को आॅनलाइन सेवा का अनुभव प्रदान किया जाएगा और उन्हें सही काॅल रिसीव करने में मदद करेगा तथा उनके संचार को सुरक्षित और दक्ष बनाएगा। आईडीसी के अनुसार भारत में एक अरब से ज्यादा मोबाइल फोन सबस्क्राइबर्स में से करीब 65 प्रतिशत अभी भी फीचर फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में इस सेवा के माध्यम में उन यूज़र्स को ट्रूकाॅलर की सेवा का अवसर मुहैया कराया जा रहा है। ट्रूकाॅलर के सीएसओ एवं सह-संस्थापक नमी ज़रिंघलम ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत के लाखों यूज़र्स के जीवन में ट्रूकाॅलर्स द्वारा मुहैया कराए जा रहे समाधान को लेकर हमें बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। एयरटेल के साथ सही मायने में ट्रूकाॅलर के आॅनलाइन अनुभव को आॅफलाइन मुहैया करा दूरसंचार की दुनिया में सबसे बड़े बदलाव में से एक लाने को लेकर हम बहुत रोमांचित हैं। ‘आगे रहने’ के अपने सिद्धांत के मुताबिक हमारा लक्ष्य एयरटेल ट्रूकाॅलर आईडी के साथ फीचर फोन यूज़र्स को आगे और सक्षम बनाना है और हमें पूरा भरोसा है कि यह एयरटेल यूज़र्स के मोबाइल अनुभव में व्यापक मूल्यवर्द्धन करेगा।