किठौर: शहनवाज एवं मंजीत के मध्य गंगा की कटरी की 12 एकड़ जमीन की कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। दिनांक 10-06-2017 को थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ललियाना निवासी शहनवाज ने अपने नौकर को गोली मारकर अपने विपक्षी मंजीत आदि 25 लोगों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था। विवेचना से नामजदगी गलत पायी गयी।
दिनांक 12-06-2017 को थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत चांदपुर खादर गंगा की कटरी से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जो विवादित भूमि 12 एकड़ भूमि पर कब्जा करने तथा विपक्षी पर हमला करने के उद्देश्य से एकत्र हुए थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक रायफल 3.65बोर, 21 कारतूस, 4 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 21 कारतूस 315 बोर व 12 बोर, दो चाकू बरामद हुए ।
इस संबंध में थाना किठौर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शहनवाज निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ ।
2-मुंशी फुरकान निवासी अठसैली थाना गढ़ जनपद हापुड़ ।
3-कंवर चैधरी निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली ।
4-वाहिद निवासी रसूलपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी ।
5-ऐतेशाम निवासी ढक्काउझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा
6-अब्दुल कादिर पुत्र बसीउद्दीन निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ ।
7-अब्दुल कादिर पुत्र रहीसुल निवासी आरिफपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़
8-शहर आलम निवासी ललियाना जनपद किठौर जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-एक रायफल 3.75 बोर, 21 कारतूस
2-4 तमंचे 315 बोर
3-01 तमंचा 12 बोर
4-21 कारतूस 315 व 12 बोर
5-दो चाकू