आंदोलन के दिनों में भी बीजेपी के प्रति सॉफ्ट होने के आम आदमी पार्टी (आप) के आरोप पर किरन बेदी ने पलटवार किया है। उन्होंने सवाल किया कि अगर उन्हें ऐसा लगता था तो अरविंद केजरीवाल क्यों मुझे ‘आप’ में शामिल होने के लिए मना रहे थे? बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरन बेदी ने सवाल किया कि क्यों केजरीवाल मुझे सीएम पद का ऑफर दे रहे थे?
इस विवाद में बीजेपी में हाल में शामिल हुईं शाजिया इल्मी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने किरन बेदी का बचाव करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही बीजेपी को लेकर सॉफ्ट थे। शाजिया ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपना पूरा हमला कांग्रेस और शीला दीक्षित पर केंद्रित रखा और बाद में लोकसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी के खिलाफ मुखर हुए।’
गौरतलब है कि किरन बेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही ‘आप’ के नेता उन पर हमले बोलते रहे हैं। इन नेताओं का आरोप है कि शुरू से ही किरन बेदी का रुख बीजेपी को लेकर नरम था। केजरीवाल ने भी हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘किरन बेदी के साथ मेरे मतभेद की शुरुआत नितिन गडकरी के कारण हुई। वह तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ बोलने के लिए राजी नहीं थीं।’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की तरफ से बेदी को सीएम कैंडिडेट घोषित करने का भी ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि पार्टी की दिल्ली यूनिट के सभी नेता मिलकर उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘किरन बेदी जब बीजेपी में शामिल हुईं, तो पार्टी दिल्ली में डूबने के कगार पर थी। उन्होंने पार्टी को पूरी तरह डुबाने में बड़ा रोल अदा किया है। इससे पहले यह बंटा हुआ कुनबा था। इसमें कई ग्रुप हैं और सभी ग्रुप बेदी का खेल बिगाड़ने के लिए एक हो गए हैं।’
10 comments