तीन साल बाद विश्व के नंबर वन टेनिस प्लेयर बने रफेल नडाल को यू एस ओपन की तैयारी से पहले बड़ा झटका लगा है। नडाल सिनसिनाटी मास्टर्स एटीपी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस के हाथों हार कर बाहर हो गए हैं। रोजर फेडरर और एंडी मर्रे के टूर्नामेंट के बाहर होने के कारण नडाल का नंबर वन बनना तय है।
किर्गीयोस ने दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी नडाल को सीधे सेट 6-2, 7-5 से हराया। दिन के खेल का आकर्षण दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी किर्गीयोस रहे। उन्होंने कोर्ट पर शानदार खेल दिखाया और अपने सर्व और ग्राउंड स्ट्रोक से खासा परेशान किया।
किर्गीयोस पहले गेम से ही नडाल पर हावी थे। पहले सेट को उन्होंने सिर्फ 25 मिनट में अपने नाम कर लिया। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन सर्व किए।
दूसरे सेट में नडाल काफी आक्रामक दिख रहे थे। और उन्होंने 2-1 से बढ़त भी बनाई। लेकिन दिन किर्गीयोस का था और उन्होंने नडाल को गलती करने पर मजबूर किया और नडाल ने गलती भी की। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अपनी बढ़त बना ली। पांचवें गेम में नडाल ने बराबरी की लेकिन किर्गीयोस ने बेहतरीन सर्व कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
किर्गीयोस अब सेमीफाइनल में स्पेन के डेविड फेरर से खेलेंगे। दूसरे सेमीफाइनल में बुल्गारिया के 11वीं रैंकिंग वाले ग्रिगोर दिमित्रोव का सामना अमेरिका के जान इसनेर से होगा।
इससे पहले किर्गीयोस ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 4-6, 7-6, 6-3 से हराया था जबकि नडाल ने अलबर्ट रामोस विनोलेस को 7-6, 6-2 से मात दी थी ।