लखनऊ: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा राज ने कहा है कि वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने के प्रधानमंत्री के संकल्प पर सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।
लखनऊ में केंद्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित कृषि और सहायक विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में श्रीमती राज ने कहा कि प्रति बूंद अधिक फसल के सिद्धान्त पर सरकार बल दे रही है और मिट्टी की गुणवत्ता के अनुरूप बीज तथा अन्य पोषक तत्वों का प्रावधान किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि किसानों को जोखिम से बचाने के लिए कम कीमत पर फसल बीमा योजना शुरू की गई है तथा गोदामों में निवेश को प्रोत्साहित किया गया है।
कृषि उत्पादों के खरीद-फरोख्त की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के सभी 585 कृषि बाज़ारों में ई-प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। उन्होने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से डेरी उद्योग, मुर्गी और मधुमक्खी पालन, मेड़ पर पेड़, बागवानी और मछली पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्रीमती राज ने कहा कि छह हजार करोड़ रुपये के आवंटन से प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टरों के फारवर्ड और बैकवर्ड कार्य कर फूड प्रोसेसिंग क्षमताओं को विकसित किया जाएगा। इससे 20 लाख किसानों को फायदा होगा और 5.5 लाख से भी ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रमों को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जन-भागीदारी के आधार पर लागू करेंगी। समन्वय पर ज़ोर देते हुए कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक योजनाएं बनाने और उन्हें अमली जामा पहनाने का काम किया जाएगा।
बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में श्रीमती कृष्णा राज ने कहा कि राजनैतिक स्वार्थों से प्रेरित कुछ पार्टियां भाजपा शासित प्रदेशों में दलितों पर अत्याचार के आरोप लगा रही हैं।
दिन भर चली इस समीक्षा बैठक में स्थानीय सांसदों और जन-प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने कृषक उत्पादक संगठन, बागवानी, ऑपरेशन ग्रीन, एकीकृत फ़ार्मिंग, स्वेत क्रांति, नीली क्रांति, कृषि वानिकी और मधुमक्खी पालन जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लक्ष्मी नारायण चौधरी, एसपी सिंह बघेल, रणवेन्द्र प्रताप सिंह और श्रीमती स्वाति सिंह खास तौर पर मौजूद रहे।