ऋषिकेश: महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि0 द्वारा खैरी कला ऋषिकेश में आयोजित बोनस वितरण समारोह का शुभारम्भ उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की ओर से विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा डेयरी से जुड़े पशुपालक दुग्ध उत्पादक खैरी कला की 72 ग्रामीण महिलाओं को 36 हजार रू0 बोनस प्रोत्साहन राशि को उपहार स्वरूप वितरण किया गया।
श्री अग्रवाल ने किसानों को खेती के साथ साथ पशुपालन करने की सलाह देते हुए बताया कि जो किसान खेती के साथ साथ पशुपालन करते हैं, उन किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों डेयरी से जुड़े सभी दुग्ध उत्पादकों के लिए योजनाओं की जानकारी समय-समय पर मिलती रहनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री मान सिंह लाल प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ देहरादून, श्री अनुराग मिश्र सहायक निदेशक, श्रीमती कृष्णा वर्मा उप प्रबन्धक, श्री एस0पी सिंह, श्रीमती शकुन्तला, कमलेश राणा, श्रीमती मीना, मनोरमा बोरा, चेतन शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद थे।