कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों के साथ हो रहे व्यवहार से नाखुश हैं। ये नाखुशी उन्होंने ताबड़तोड़ ट्वीट कर जाहिर की है। गुहा ने ट्वीट में लिखा कि अनिल कुंबले के बाद राहुल द्रविड़ और जहीर खान के साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है, वो गलत है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के संचालन के लिए सीओए का गठन किया था। इस समिति में शुरुआत से ही इतिहासकार रामचंद्र गुहा शामिल थे। लेकिन पिछले महीने गुहा ने समिति से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि गुहा प्रक्रियाओं से संतुष्ट नहीं थे। अब उनके ट्वीट्स से चर्चाओं का बाजार और भी गर्म हो गया है।
The shameful treatment of Anil Kumble has now been compounded by the cavalier treatment of Zaheer Khan and Rahul Dravid.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 16, 2017
The shameful treatment of Anil Kumble has now been compounded by the cavalier treatment of Zaheer Khan and Rahul Dravid.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 16, 2017
अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद कप्तान विराट कोहली को अप्रत्यक्ष तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। अब रवि शास्त्री को भारतीय कोच चुन लिया गया है, लेकिन पुराने विवाद अभी भी खत्म नहीं हो रहे। चर्चा ये भी है कि विराट की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही शास्त्री को कोच चुना गया। इस बीच राहुल द्रविड़ और जहीर खान को भी बतौर स्पेशलिस्ट सहायक कोच टीम के साथ जोड़ा गया, लेकिन उनके अधिकार सीमित रखे गए। इससे भी विवादों का बाजार गर्म हुआ। इन्हीं सब बातों पर गुहा ने नाराजगी जाहिर की है।