लखनऊ: राज्य सरकार ने जनपद कुशीनगर में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह धनराशि मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए जारी की गई है। इस संबंध में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आवश्यक आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।
खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह निर्णय अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कुशीनगर में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होने जहां से इस क्षेत्र को कुशल जनशक्ति मिलेगी, वहीं खादी उत्पाद अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप निर्मित किये जा सकेंगे। साथ ही वृहद स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा।