उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और वैन चालक को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन उछलकर करीब 50 मीटर दूर गिरी।
सीवान-गोरखपुर रेल मार्ग पर मानव रहित बहपुरवा क्रॉसिंग पर सुबह 6.50 बजे गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से दुदही के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन की टक्कर में वैन सवार 11 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ट्रेन और वैन की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर यूपी 100 की टीम और 108 की एंबुलेंस और कुछ ही देर में आला अफसर मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में सभी को दुदही सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने 13 बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और वैन ड्राइवर नियाज को पडरौना जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद करीब 100 किलोमीटर सड़क खाली कराते हुए घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया।
सीएम योगी पहुंचे मौके पर, मदद का ऐलान
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11: 30 बजे पडरौना जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां मृतक बच्चों के परिवारीजनों को ढांढस बंधाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कमिश्नर अनिल कुमार को सौंपी। उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख के मुआवजे और घायलों का पूरा इलाज सरकारी खर्च पर कराने का ऐलान किया। जिला अस्पताल के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। सभी की जवाबदेही तय होगी। बच्चों की मौत के सभी जिम्मेदारों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
रेल मंत्री ने की दो-दो लाख के मुआवजे की घोषणा
हादसे की सूचना मिलने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह मुआवजा प्रदेश सरकार की ओर से घोषित दो-दो लाख रुपये की मदद के अतिरिक्त होगा।
विरोध देख दुदही में ही खड़ी हो गई रिलीफ ट्रेन
हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव अग्रवाल गोरखपुर से रिलीफ ट्रेन लेकर घटना स्थल के लिए निकले। लेकिन बहपुरवा कॉसिंग पर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। इस सूचना के बाद रिलीफ ट्रेन दुदही रेलवे स्टेशन पर ही रोक दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में भी इस क्रॉसिंग पर हादसे हो चुके हैं।
HT