देहरादून: प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक लेते हुए कहा कि कृषक महोत्सव की सम्पूर्ण तैयारी कर ली जाए, तथा कृषकों की आय दो गुना करने सम्बन्धी योजना पर तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कृषक महोत्सव से जागरूकता में वृद्धि होगी। इससे कृषकों के आय में दो गुना बढ़ने में मदद मिलेगी।
बैठक में निर्णय लेते हुए उन्होंने कहा कृषक महोत्सव का आरम्भ देहरादून से प्रदेश स्तर पर 4 अक्टूबर, 2017 को किया जायेगा। इसी दिन कृषकों के दो गुना आय करने विषयक जागरूकता कार्यक्रम को भी सम्बद्ध किया जायेगा। इसके पूर्व कृषकों के दो गुना आय करने विषयक जागरूकता कार्यक्रम 13 अक्टूबर से प्रारम्भ करने की योजना थी। अब यह दोनों योजना 4 अक्टूबर को प्रारम्भ की जायेगी।
इस कार्यक्रम का उद्दघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रदेश भर में न्याय पंचायत स्तर पर एक पखवाड़े मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में कृषकों को विभिन्न पुरस्कार भी दिया जायेगा। बैठक में निदेशक कृषि गौरी शंकर, उद्यान निदेशक बीएस नेगी, जड़ी-बूटी निदेशक जगदीश चन्द्र, अपर निदेशक उद्यान आर0सी0 श्रीवास्तव, सहायक निदेशक रेशम प्रदीप कुमार एवं नरेश कुमार, अपर निदेशक कृषि के0सी0 पाठक इत्यादि उपस्थित थे।