नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक तबकों के “हुनर के उस्तादों” को मौका-मार्किट मुहैय्या कराने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय “हुनर हाट” का आयोजन कला-संस्कृति के प्रमुख केंद्र पुड्डुचेरी में 24 से 30 सितम्बर 2017 तक कर रहा है।
श्री नकवी ने आज कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अभी तक आयोजित “हुनर हाट” बहुत सफल एवं दस्तकारों, शिल्पकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए उत्साहवर्धक रहे हैं।
पुड्डुचेरी में लगने वाले “हुनर हाट” का उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री श्री वी. नारायणसामी करेंगे।
अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा “हुनर हाट” का आयोजन पुड्डुचेरी के क्राफ्ट बाजार, गांधी थीडल बीच, गोर्बट एवन्यू, में किया जा रहा है। इस “हुनर हाट” में 16 राज्यों से दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग लेंगे। इन दस्तकारों-शिल्पकारों दवारा अनेक तरह के पारंपरिक हैंडी क्राफ्टस, हैंडलूम एवं दुर्लभ हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा।
इस हुनर हाट में हैदराबादी मोती, रोट आयरन, लकड़ी पर नक्काशी, हस्त निर्मित गहने, कांथा एंमब्रोइड्ररी बैग, हैंडलूम चादर, सीरामिक/क्ले आइटम्स, काले पत्थर के बर्तन, हाथ की कशीदाकारी, चिकन वर्कस, चमड़े की वस्तुएं, हस्त निर्मित पेंटिंगस, ज़री बैग, वालॅ हैंगिंग, मुटावा हैंडीक्राफ्ट, अज़रक प्रिंट, कापर/ब्रास/एल्युमिनियम हैंडीक्राफ्ट, जूट/केन/बैम्बू के सामान, संगमरमर निर्मित वस्तुएं, लकड़ी एवं चन्दन की कलाकृतियां, पारम्परिक प्रिंटेड कपड़े, दरी-कारपेंट, बाग़/बाटिक प्रिंट, रैपराउंड प्लाजो, लददाख एंड कश्मीरी हस्त निर्मित सामान, सी-ओरनामेंटस, अटटर, एपलीक, बैंगल्स, शीशे का सामान, माहेश्वरी साड़ी इत्यादि प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस “हुनर हाट” में पारम्परिक स्टाल तैयार किये जा रहे हैं जहाँ लोग देश के अलग-अलग हिस्सों के विभिन्न प्रकार के लजीज़ व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। “हुनर हाट” में विभिन्न राज्यो से आए व्यंजन विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गए राजस्थानी व्यनजन, मराठी व्यजनं, गुजराती थाली, पंजाबी थाली, मालाबार फूड, मुगलई व्यंजन, मटन/काकोरी कबाब, आंध्र प्रदेश के व्यंजन, हलवा, घेवर, बंगाली मिठाईयां, केरल एवं विभिन्न राज्यों के परंपरागत आचार, मुरब्बे, चटनी इत्यादि उपलब्ध रहेंगे।
पुडुचेरी में आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, जम्मू एंड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, पुड्डुचेरी एवं उत्तराखंड आदि राज्यों से “हुनर के उस्ताद” भाग ले रहे हैं।
अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा इससे पूर्व भी विभिन्न स्थानों पर “हुनर हाट” का आयोजन किया गया। हाल ही में “हुनर हाट” का आयोजन नई दिल्ली के क्नॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर किया गया था। इस “हुनर हाट” में 26 लाख से भी ज्यादा लोग आए जिनमे देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी शामिल थे। लोगों ने दस्तकारों-शिल्पकारों के सामान की बड़े पैमाने पर खरीद ही नहीं की बल्कि इन्हें बड़ी संख्या में देश-विदेश से आर्डर मिले। जिससे दस्तकारों, शिल्पकारों और परंपरागत कारीगरों को उनके हुनर की विरासत को आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिला।
आने वाले समय में “हुनर हाट” का आयोजन मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलुरु, लखनऊ, इलाहाबाद, रांची, गुवाहाटी, जयपुर, भोपाल आदि स्थानों पर भी किया जायेगा जिससे कि देश के हर कोने के दस्तकारों, शिल्पकारों को प्रोत्साहित किया जा सके।