नई दिल्लीः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं औषधि क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ईरान के बीच पूर्व-व्यापी सहयोग-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। ईरान के राष्ट्रपति के भारत आगमन के दौरान 17 फरवरी, 2018 को समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
समझौता-ज्ञापन से दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा और दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बंध मजबूत होंगे।
समझौता-ज्ञापन के दायरे में निम्नलिखित सहयोग क्षेत्र है:-
- चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य प्रोफेशनलों के प्रशिक्षण में अनुभव का आदान-प्रदान।
- मानव संसाधन विकास में सहायता और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना।
- औषध, चिकित्सा उपकरणों और प्रसाधन का नियमन तथा संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान।
- चिकित्सा शोध, नई प्रौद्योगिकियों और ज्ञान आधारित पहलों के क्षेत्र में सहयोग।
- जन स्वास्थ्य, सतत विकास लक्ष्य और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य में सहयोग, तथा
- आपस में तय किए जाने वाले अन्य क्षेत्रों में सहयोग।
सहयोग के विवरण पर और स्पष्टता के लिए एक कार्य समूह का गठन तथा इस समझौता ज्ञापन का कार्यान्वयन।