नई दिल्ली: स्कूली छात्रों में विज्ञान, तकनीक और गणित विषयों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए 26 नवंबर को पूरे देश में विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा- विद्यार्थी विज्ञान मंथन- का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान प्रसार से संबंधित वैज्ञानिक और विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। विज्ञान प्रसार, विज्ञान व तकनीकी विभाग, एनसीईआरटी तथा विजनन भारती के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन मंत्री श्री के.जे. अल्फांस ने आज राष्ट्रीय राजधानी में एक मोबाइल एप (वीवीएम) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत की युवा पीढी को विज्ञान व तकनीक के अध्ययन के लिए एक मंच प्रदान करेगा। हम चाहते हैं कि आज के छात्र डिजिटल तकनीक और विज्ञान का अध्ययन करें। विजनन भारती, विभा के महासचिव श्री जय कुमार ने वीवीएम के विभिन्न आयामों की जानकारी दी और छात्रों से इस परीक्षा का अभ्यास अपने मोबाइल पर करने का आग्रह किया।