नई दिल्लीः कृषि आय पर कर लगाने के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के वक्तव्य का पाठ इस प्रकार हैः
“मैंने नीति आयोग की रिपोर्ट में ‘कृषि आय पर आयकर’ नामक पैराग्राफ पढ़ा है। इस विषय में किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए मैं स्पष्ट रूप से यह कहता हूं कि केंद्र सरकार की कृषि आय पर कर लगाने की कोई योजना नहीं है। शक्तियों के संवैधानिक आवंटन के अनुसार केंद्र सरकार के पास कृषि आय पर कर लगाने का अधिकार नहीं है।”