देहरादून: नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात की। डाॅ0 रावत ने उत्तराखण्ड राज्य में सहकारी एवं दुग्ध क्षेत्र की 1000 करोड़ रूपये से भी अधिक की परियोजनाओं को केन्द्र की सहायता से परिचालित करने हेतु विचार-विमर्श किया। डाॅ0 रावत ने केन्द्रीय मंत्री को माइकोडेयरी, बायोगैस, जड़ी-बूटी कृषीकरण, कार्बन के्रडिट, खाद्य एवं फल संरक्षक तथा गोकुल ग्राम जैसी परियोजनाओं के संचालन हेतु 1000 करोड़ रूपये से भी अधिक की परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इसके अलावा उत्तराखण्ड के सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) धीरेन्द्र प्रधान से भेट कर उत्तराखण्ड में सहकारी समितियों के कार्य व्यवसाय में वृद्वि हेतु समितियों को पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सियों के आवंटन में प्राथमिकता दिये जाने का अनुरोध किया गया। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा आश्वास्त किया गया कि सहकारी क्षेत्र की प्रगति हेतु केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड को शीर्ष प्राथमिकता देगी।