देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने देर रात्रि के दौरान नई दिल्ली में केन्द्रीय उर्जा मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री आर.के. सिंह से मुलाकात कर प्रदेश के विकासपरक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड एक पर्यटक राज्य है। यहां हजारों की संख्या मंे पर्यटक आते है। प्रदेश के विकास के लिए केन्द्रीय उर्जा मंत्री से मदद की मांग की।
उन्होंने बताया कि नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार, रूडकी और देहरादून में उर्जा की बचत और सुरक्षा की दृष्टि से अण्डर ग्राउण्ड केबल के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से आगामी कुम्भ को देखते हुए अण्डर ग्राउण्ड केबल कार्य पर विशेष नजर रखी जायेगी। कुम्भ क्षेत्र में सुरक्षा और उर्जा की बचत को लेकर सी.एस.एस. ट्रान्सफाॅर्मर कम्पैक्ट सर्विस सेंटर भी स्थापित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ए.सी.बी. एअर सर्किट ब्रेकर भी ट्रान्सफाॅर्मर पर लगेगा। इसके अतिरिक्त 33/11 के0बी0 उप संस्थान का भी निर्माण किया जायेगा। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 100 प्रतिशत एल.ई.डी. लाईट लगाने की कार्य योजना है। इस हेतु केन्द्र सरकार की विशेष मदद की आवश्यकता है। केन्द्रीय उर्जा मंत्री ने उक्त योजनाआंे पर संतोष प्रकट करते हुए हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।