केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय और आवास परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनआईए अर्थात् राष्ट्रीय जाँच एजेंसी आतंकवाद के नियन्त्रण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होने दृढतापूर्वक कहा कि पिछले तीन वर्षों में आतंकवाद और नक्सलवाद की घटनाओं में कमी आई है। उन्होने कहा कि स्वायत निकाय होने के बावजूद राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) बिना किसी हस्तक्षेप के अपना कार्य करती है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने वालों की जाँच में भी एनआईए ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य की एटीएस, आतंकवाद से सम्बद्ध घटनाओं से निपटने के लिए एनआईए के साथ समन्वय रखती है।
उन्होने यह भी कहा कि नवीन तकनोलॉजी, समन्वय और सूचनाओं के आदान-प्रदान से आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है।
एनआईए के महानिदेशक श्री शरद कुमार उत्तर प्रदेश के डीजीपी श्री सुलखान सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।