बीकानेर: केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलों के राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज पौधारोपण कर ‘वन महोत्सव’ का शुभारंभ किया।मेघवाल ने जानदेसर स्थित काली माता मंदिर के पास आयोजित समारोह में कबीरदास के दोहे ‘वृ़क्षन की मति ले रे मना, काटनहार से बैर भाव नहीं, सींचे स्नेह न है रे मना’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ हमें पौधों से सीख लेकर आपसी वैमनस्य एवं वैर-भाव को भुलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे, कुदरत की अमूल्य धरोहर है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाते हुए उनका संरक्षण करना चाहिए।’’ मेघवाल ने ट्यूबवेल बनाने के साथ इस पर सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए सांसद निधि से धन देने की घोषणा की। महापौर नारायण चोपड़ा ने पौधारोपण कार्य को पुनीत कार्य बताया और कहा कि यह अकूत संपति है, जो आने वाली पीढि़यों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी।