नई दिल्ली: केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016 का परिणाम दिनांक08 फरवरी, 2017 के प्रेस नोट के तहत घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति हेतु189 उम्मीदवारों की अनुशंसा योग्यताक्रम में की गई थी।
- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016 के नियम 16 (4)और (5) के अनुसार, आयोग ने अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के बाद योग्यताक्रम मेंएक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की थी।
- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए आयोग, एतद्द्वारा, आरक्षित सूची में से 22 उम्मीदवारों की अनुशंसा करता है, जिसमें सामान्य वर्ग के 09 उम्मीदवार, अन्य पिछड़े वर्गों के 12उम्मीदवार तथा अनुसूचित जाति का 01 उम्मीदवार शामिल है। इन उम्मीदवारों की सूची संलग्न है। गृह मंत्रालय, अनुशंसित उम्मीदवारों को सीधे ही सूचित करेगा।
- अनुक्रमांक 0008415 तथा 248679 वाले अ.पि.व. के 02 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है।
- इन 22 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात् http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016
अंतिम योग्यताक्रम परिणाम (आरक्षित सूची)
——————————————–
क्रम सं. अनुक्रमांक नाम
——————————————–
1 0067336 अखिल मित्तल
2 0175162 विनय कुमार दूबे
3 0024125 प्रज्ञा बाजपाई
4 0008415 बुराडा साई विद्यासागर
5 0193394 विवेक नारायण
6 0150080 तारिक समद
7 0029719 गीते राहुल बाबासाहेब
8 0094640 नरूटे अमोल महादेव
9 0157081 अंकित पचार
10 0151892 मोहित शर्मा
11 0071762 अभिषेक कुमार चौबे
12 0119135 पूनम कुलहरि
13 0215012 उज्ज्वल कुमार तिवारी
14 0242406 मनोज कुमार यादव
15 0146578 मनीष कुमार
16 0136509 नागलोथ योगेश विजयसिंह
17 0248679 सुदेश कुमार जाखड़
18 0025043 विवेक पटेल
19 0140075 ओमासे पोपट कृष्णा
20 0007361 सूर्यवंशी स्वप्निलकुमार
21 0217142 कटकम दिनेश कुमार
22 0001041 निधि बरैया