देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी से भेंट वार्ता की।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने हरिद्वार से देहरादून तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज मार्ग के अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाने के सम्बन्ध में चर्चा की। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राज मार्ग अभी तक न बनने के कारण उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही तीर्थस्थल हरिद्वार एवं ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि इस सम्बन्ध में पहले भी विधान सभा अध्यक्ष ने अधिकारयों की बैठक बुलाकर जमकर फटकार लगायी थी। श्री अग्रवाल काफी समय से हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राज मार्ग का कार्य जल्द शुरू कराने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री नितिन गड़करी जी ने विधान सभा अध्यक्ष को हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राज मार्ग का कार्य जल्द ही शुरू होने का आश्वासन भी दिया।