देहरादून: मसूरी विधायक गणेश जोv ने आज देहरादून के गढ़ी कैन्ट स्थित अस्पताल का भ्रमण कर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया तथा मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर अनामिका षर्मा द्वारा उन्हें अस्पताल हेतु अन्य आवष्यकीय सुविधाओं के बारे में भी बताया।
विधायक जोषी ने बताया कि षीघ्र ही कैंट अस्पताल को अत्याधुनिक अल्ट्रासाउण्ड मषीन राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। ज्ञात हो कि हाल ही में विधायक गणेष जोषी द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा राज्य सरकार की ओर से कैंट अस्पताल को उक्त अल्ट्रासाउण्ड मषीन दिए जाने की घोशणा भी की जा चुकी है। इसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा भारतीय सेना के उप सेनाध्यक्ष, ले0 जनरल षरथ चन्द द्वारा भी गढ़ी स्थित अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाए जाने संबंधी घोशणा की जा चुकी है। इन्हीं घोशणाओं को अमली जामा पहनाने का रूट मैप तथा एक्षन प्लान बनाने के क्रम में आज मसूरी विधायक गणेष जोषी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से मुलाकात कर विधायक जोषी ने उन्हें भी आष्वस्त कराया कि इस अस्पताल को अत्याधुनिक अस्पताल के तौर पर विकसित करने के लिए उन्हें और भी जो कुछ करना होगा वह इसे जरूर करेंगे।