देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कैनाल रोड, अपर मियांवाला में राजहंस पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। हंस फाउण्डेशन के सहयोग से निर्मित इस स्कूल के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ऐसे भी प्रदेश हैं जहां पर ब्लाॅक स्तर पर भी एक इण्टर काॅलेज नहीं है। डोईवाला विधानसभा में 25 इण्टर काॅलेज हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह स्कूल भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं अच्छा आऊटकम देेने के लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकांे का चयन बहुत बड़ा चैलेंज होता है। किसी भी विद्यालय का स्तर योग्य प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से ही सुधर सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्कूल में बेटियों के एडमिशन के लिए कुछ प्रतिशत उनके लिए आरक्षित रखे जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज उत्तराखण्ड के अलावा देश के 27 राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के तीन जिला अस्पतालों टिहरी, पौड़ी एवं पिथौरागढ़ के अस्पतालों में माता मंगला जी आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहयोग दे रही हैं। माता मंगला के सहयोग से बच्चों को उच्च गुणवत्ता का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र योजना का उत्तराखण्ड में शीघ्र ही शुभारम्भ किया जा रहा है। हंस फाउण्डेशन प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सतपुली में ढ़ाई सौ करोड़ रूपये का अस्पताल हंस फाउण्डेशन के सहयोग से बनाया गया है।
इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन की माता मंगला, भोले जी महाराज, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, विधायक श्री गणेश जोशी, राजहंस पब्लिक स्कूल के संस्थापक देवेन्द्र सिंह नेगी, राजहंस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर दिव्या नेगी आदि उपस्थित थे।