अमृतसर: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आशा व्यक्त की है कि पंजाब दौरे पर आ रहे कैनेडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ लाभदायक बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा कैनेडा के दो मंत्रियों की तरफ से खालिस्तानी लहर के साथ कोई संबंन्ध न होने की टिप्पणी के बाद संभव हुआ है। आज नरायणगढ. में पत्रकारों के साथ बातचीत करते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों में कैनेडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन और प्रारंभिक ढांचा मंत्री अमरजीत सिंह सोही की तरफ से खालिस्तान के मुद्दे पर दिए स्पष्टीकरण के बाद आशा पैदा हुई है कि जस्टिन ट्रूडो के साथ पंजाब और कैनेडा के रचनात्मक संबंधों के बारे लाभदायक बातचीत हो सकेगी।
सीएम ने कहा कि सज्जण और सोही की तरफ से दिए बयान हैं कि वह कभी भी खालिस्तान के हिमायती नहीं रहे । उन्होंने स्पष्ट किया है कि कैनेडा के प्रधान मंत्री और उनकी सरकार अपनी धरती से भारत विरोधी कार्यवाई करने की अनुमति कभी नहीं देंगे।
इसी दौरान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने एक सवाल के उत्तर में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पंजाब के 10.25 लाख किसानों का कृषि कर्ज माफ करने के लिए दृढ़ है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों की हितैषी सरकार प्राथमिक्ता के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण कर लेगी।
खास खबर