कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज 5 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में होगा। गेम्स शुरू होने से एक दिन पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी सीधा प्रसारण आप टेन 3 (हिंदी कमेंटरी), सोनी सिक्स और टेन 2 पर देख पाएंगे।
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गोल्ड कोस्ट के कैरारा स्टेडियम में होगा और यह भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 5वीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले सिडनी (1938), पर्थ (1962), ब्रिसबेन (1982), मेलबॉर्न (2006) में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने जितने बार भी अपने यहां इन खेलों का आयोजन किया है वह पदत तालिका में शीर्ष पर रहा है।
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में ये पहली बार है जब पुरुष और महिला एथलीट की संख्या बराबर है। साथ ही इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉस्केटबॉल, बीच बॉलीवाल और महिला रग्बी को शामिल किया गया है। वहीं जूडो को बाहर कर दिया गया है।
खेलों के अभी तक 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। हालांकि अभी भी एथलेटिक्स, स्कैवश, बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी जैसे खेलों के टिकट बिकने बाकी हैं। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 23 खेल शामिल हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का समापन 15 अप्रैल को हागा।
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के 200 से ज्यादा एथलीट भाग ले रहे हैं। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगा लेकर भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। पीवी सिंधु से इस बार बैडमिंटन में गोल्ड मेडल की उम्मीद है। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में सिंधू ने महिला एकल में कांस्य पदक जीता था।