टीम इंडिया के कोच के पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री आवेदन करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कोच के लिए पहली पसंद शास्त्री ही हैं। ऐसे में अब यह अब देखना होगा कि क्या शास्त्री ही टीम इंडिया के अगले कोच होंगे। शास्त्री के आवेदन के फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि, “सभी को आवेदन करने का अधिकार है, आगे जो होगा हम देख लेंगे। मैं भी आवेदन कर सकता हूं क्योंकि मैं प्रशासक नहीं हूं।”
गौरतलब है कि एक साल पहले जब टीम इंडिया के कोच नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया जारी थी तब गांगुली और शास्त्री में विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनों तरफ से काफी बयानबाज़िया हुईं थी। जब शास्त्री की जगह कुंबले को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था तो शास्त्री ने गांगुली पर यह आरोप लगाए थे कि गांगुली ने कुंबले का पक्ष लेते हुए उन्हें ये पद दिलवाया था। जिसके बाद से ही इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था और मीडिया में यह बात खुल कर सामने भी आई थी। शास्त्री के अलावा गांगुली ने कोहली-कुंबले विवाद पर भी बयान दिया है। उन्होंने इस बाबत कहा ” इस विवाद को संभालने की जिम्मेदारी जिस पर भी थी उसने इसे सही से नहीं संभाला।”
आपको बता दें अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के नए कोच के चयन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 21 जून को नए सिरे से आवेदन मांगे थे जिसके लिए अभी तक किसी भी पूर्व क्रिकेटर ने आवेदन नहीं किए हैं। बीसीसीआई ने नए आवेदन के लिए 7 से 10 तक का समय दिया था। इससे पहले कुंबले के कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले पांच दिग्गजों ने हेड कोच के लिए आवेदन किया था जिसमें रिचर्ड पाइवस, लाल चंद राजपुत, वीरेन्द्र सहवाग, डोडा गणेश, टॉम मुडी, शामिल थे।