इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन की शुरुआत जिस धमाके से हुई वो थे कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिस लिन। पहले मैच में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 93 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल कर लिन रातों रात आईपीएल स्टार बन गए। 1.3 करोड़ में लिन को केकेआर ने 2014 में अपने साथ जोड़ा था लेकिन अब क्रिस लिन और भी मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट बीग बैश लीग की टीम ब्रिसबेन हीट ने लिन के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच साल का करार किया है। इस नए करार के साथ वो बिग बैश लीग के अब तक से सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तक ब्रिसबेन हीट या किसी भी तरह की मीडिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें पांच साल में कितने पैसे मिलेंगे। लेकिन इस बात पर मुहर लग चुकी है कि वो बिग बैश लीग के पहले मिलियन डॉलर बेबी होंगे। इएसपीएन के मुताबिक ये करार इस लीग के इतिहास की सबसे मंहगी करार है।
तूफानी बल्लेबाजी करने वाले लिन किसी भी टीम के साथ जुड़ सकते थे लेकिन अंत में अपनी पसंदीदा टीम को ही चुना। ब्रिसबेन में जन्मे लिन गाबा को अपना पसंदीदा मैदान बताते हैं और अब इसी मैदान पर धमाके के लिए तैयार हैं।
ब्रिसबेन हीट ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्पिनर डेनियल विटोरी और तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के साथ दो साल का करार किया है। दोनों टीम में कोच की भूमिका निभाएंगे।