भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को दिल्ली टेस्ट में छठा शतक जड़ वेस्टइंडीज के ब्रॉयन लारा का रिकार्ड धवस्त कर दिया। इसके साथ ही विराट कप्तान के तौर पर 6 दोहरे शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने काम की सबसे अधिक संतुष्टि मिलती है जिसमें उन्हें टीम के साथी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए ‘देखकर’ महारत हासिल हुई।
कोहली ने ‘बीसीसीआई डाट टीवी’ पर पुजारा से बात करते हुए कहा, ‘‘मेरा पसंदीदा प्रारूप निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट है, हम प्रत्येक कोण से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसे सबसे अहम प्रारूप होना चाहिए क्योंकि बतौर बल्लेबाज या बतौर गेंदबाज भी, हम जानते हैं कि टेस्ट मैचों में रन जुटाना कितना संतोषजनक होता है, विशेषकर जब हालात मुश्किल हों।’’
VIDEO: #TeamIndia Captain @imVkohli makes an admission to @cheteshwar1 and challenges him for a game of badminton.
Watch the full interview on https://t.co/CPALMGgLOj pic.twitter.com/NZNE6pZLnU
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘आपको दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में परिस्थितियों से जूझना होता है। इस प्रारूप में वनडे और टी20 प्रारूप की तुलना में संतुष्टि सबसे ज्यादा होती है, साथ ही भावनात्मक रूप से भी। जब पूरा स्टेडियम भरा होता है और आप एक करीबी मैच जीतते हो तो आपका मनोबल काफी ऊंचा हो जाता है।’’
कोहली ने यह भी कहा कि उनके साथी पुजारा ने उन्हें बड़े शतक जड़ने के लिये प्रेरित किया और उन्होंने उन्हें देखकर ही लंबे समय तक बल्लेबाजी करना सीखा। गौरतलब है कि दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत नागपुर टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है।