मुंबई: आपको बता दें कि बाहुलबली से बेशुमार लोकप्रियता हासिल कर चुके दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रभास के सर्वाधिक प्रशंसक उत्तर भारत से हैं। फिल्म को उत्तर भारत से ढेर सारा प्यार मिला और इसी के साथ प्रभास के प्रशंसकों की होड़ और सीमाओं में भी इजाफा देखने मिला। बताया जा रहा है कि मोगा के नीलम नोवा सिनेमा के प्रबंधक राजकुमार ठाकुर ने कहा, “बाहुबली स्टार प्रभास ने उत्तर भारत में प्रसंशको का एक बड़ा हुजूम अपने नाम कर लिया है। कुछ ऐसा, जिसे हमने कुछ समय से नहीं देखा है। बेहद कम समय में प्रभास एक बड़ा स्टार बन गए हैं। इसके आगे उन्होंने कहा, “बाहुबली के कारण प्रशंसकों ने प्रभास की पिछली फिल्मों को भी देखना शुरू कर दिया है। प्रभास की मांग अब कई गुना बढ़ गई है।”
न्यूज स्त्रोत आइएएनएस,
समाचार नामा