मुंबई। छोटे परदे पर चर्चित टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का मुख्य किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वो शो को लेकर चर्चा में नहीं हैं, क्योकि अब उन्होंने वो शो छोड़ दिया है और उनकी जगह दूसरी भाभी जी भी आ चुकी हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे फिर अंगूरी भाभी की चर्चा क्यों चल रही है।
दरअसल इस बार चर्चा का विषय उनकी आने वाली फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ है, जिसमें उन्होंने एक आइटम सॉन्ग ‘मारो लाइन’ किया, इस बात को लेकर भाभी जी चर्चा जोरों पर है। इस गाने में शिल्पा शिंदे मोटी नजर आ रही है, जिसको लेकर लोगों ने शिल्पा शिंदे को मोटी भैंस, मोटा पपीता, फैट की दुकान जैसे कमेंट भी किए हैं।
हालांकि शिल्पा शिंदे ने भी इस बात का करारा जवाब दिया है। शिल्पा ने हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि, “मुझे पता है कि मैं सॉन्ग में मोटी लग रही हूं, लेकिन मैं कम से कम वल्गर तो नहीं लग रही हूं जिस दौरान इसकी शूटिंग हुई मैं मोटी थी और उसी वक्त मेकर्स ने मुझे इसके लिए सिलेक्ट किया था।” उन्होंने कहा कि तब से मैंने अब तक 6-7 किलो वजन घटा दिया है, लेकिन फिर भी लोग न जानें क्यों मेरे मोटापे पर हल्लाबोल मचाए हुए हैं।”
साथ ही उन्होंने यहां भी कहा कि मुझे ये सॉन्ग करके काफी मजा आया है, इसके लिए भी मूव को करने में मुझे ओकवर्ड नहीं लगा औप ना ही मैं इसमें कहीं वल्गर लगी हूं। शिल्पा ने आगे कहा कि “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, भले ही लोग मेरा कितना भी मजाक क्यों बनाये।