झाँसी: क्रय केन्द्र पर किसान का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा, फसल का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसान के खाते में ससमय हस्तान्तरित कर सूचित किया जाए ताकि उसे जानकारी प्राप्त हो सके।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री अमित गुप्ता ने भोजला मण्डी में उर्द क्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए दिए। क्रय केन्द्र का किसान अधिक से अधिक लाभ उठाये। उर्द क्रय केन्द्र के निरीक्षण के समय केन्द्र बन्द पाया गया तो उन्होने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ, सौरभ कुमार जिला प्रबन्धक तथा विवेक प्रताप सिंह मैनेजर नैफेड को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि मण्डल के समस्त क्रय केन्द्र समय व समस्त सुविधाओं के साथ संचालित किये जाए ताकि शासन की मंशा है कि किसान को उसकी पैदावार का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होने केन्द्र पर किसान फसल विक्रय हेतु कौन-कौन से दस्तावेज को लाना होगा उसे चस्पा किया जाए। फसल मानकानुसार है तो समर्थन मूल्य 5200 प्रति कुन्तल उर्द के साथ ही 200 रुपये बोनस प्रति कुन्तल उसे दिया जाना सुनिश्चित हो। यदि शिकायत पायी जाती है तो कार्यवाही होगी।
11 comments