साल 2017 खत्म हो चुका है और अब नए साल का जश्न हर जगह चल रहा है। बात अगर क्रिकेट के मैदान की करें तो साल 2017 में काफी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली गई। कुछ खिलाड़ियों ने जहां इस साल कुछ ख़ास नहीं किया वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने खेल से साल 2017 अपने नाम किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन्हीं खिलाड़ियों को मद्देनज़र रखते हुए अपनी साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की घोषणा की है। ख़ास बात ये है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस टीम की कमान सौंपी गई है। इस टीम में जो बात सबसे हैरान करने वाली है वो ये कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश के किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं दी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट वनडे टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। भारत के अलावा इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के दो और पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में रखा है।
पाकिस्तान टीम से उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हसन अली जबकि न्यूज़ीलैंड से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के नाम शामिल हैं। साल 2017 में शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करने वाले लेग स्पिनर राशिद खान टीम में स्थान पाने वाले इकलौते स्पिनर हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश : रोहित शर्मा(भारत), क्विंटन डी कॉक(द.अफ्रीका), विराट कोहली(कप्तान, भारत), जो रूट(इंग्लैंड), ए बी डीविलियर्स (द.अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), हार्दिक पांड्या (भारत), लियाम प्लंकेट(इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट(न्यूजीलैंड), हसन अली(पाकिस्तान), राशिद खान(अफगानिस्तान)