अपने होमग्राउंड सैंटियागो बर्नब्यू में खेल रही रियल मैड्रिड की टीम को चिर-प्रतिद्वंदी एटलेटिको डी मैड्रिड के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में रोनाल्डो और ग्रीजमैन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए एक-एक गोल दागे। इस ड्रॉ से बार्सिलोना को ज्यादा फायदा हुआ।
बार्सिलोना टीम अब ला लीगा टाइटल जीतने के और करीब आ गई है। इस वक्त बार्सिलोना के 31 मैचों में 24 जीत के साथ 79 अंक है। साथ ही वह दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको डी मैड्रिड से 11 अंक आगे चल रहा है। वहीं, रियल मैड्रिड और बार्सिलोना में यही फासला 15 अंकों का है। शुरूआती समय से ही रियल मैड्रिड टीम मेहमान एटलेटिको पर दबाव बनाकर खेल रही थी।
53वें मिनट में रोनाल्डो ने शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाने में मदद की। ये रोनाल्डो का इस ला लीगा सीजन का 10 मैचों में 20वां गोल था।लेकिन रियल मैड्रिड की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। इसके चार मिनट बाद ही विरोधी टीम के स्टार खिलाड़ी एंटोइन ग्रीजमैन ने गोल दागकर 1-1 से स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
Cristiano Ronaldo continues scoring spree but Real held by Atletico#MadridDerby #Ronaldo
Ronaldo has scored 24 goals in his last 13 games.https://t.co/46MUypUDSy pic.twitter.com/y51SwZp1xF
— Sport24Soccer (@Sport24Soccer) April 9, 2018
मीडिया से मुखातिब होते हुए कोच जिनेदिन जिदान ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। हमलोगों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। इससे ज्यादा के हमारी टीम हकदार थी। ये शर्मनाक है। क्योंकि मैच में कई चांसेज हमें मिले लेकिन गोल में तब्दील करने में नाकामयाब रहे। हालांकि, एक समय पर हमलोगों को हारने का भी डर था।” (sportswallah)