क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कहा जाता है। बीते शुक्रवार को एक दोस्ताना मैच पुर्तगाल और इजिप्ट के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल ने मोहम्मद सालाह की टीम इजिप्ट को 2-1 से मात दी। पुर्तगाल के लिए दोनों गोल रोनाल्डो ने ही दागे।
वहीं, इजिप्ट की ओर से कप्तान मोहम्मद सालाह ने एक गोल मारा। मुकाबले के शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। एक तरफ जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो बार-बार मौके बनाने का असफल प्रयास करते रहे। वहीं, मोहम्मद सालाह ने 56वें मिनट में एक आसान गोल दागकर टीम को 0-1 की बढ़त दिलाई।
मैच के एक्स्ट्रा टाइम रोनाल्डो ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक गोल दागे। ये दोनों गोल रोनाल्डो ने हेडर से ही दागे। अब रोनाल्डो के 143 मैचों में कुल 81 गोल हो गए हैं।
#CristianoRonaldo's last-gasp two-goal show steals #MohamedSalah limelight#PortugalvsEgypt
Read: https://t.co/S1Y03lFl1L pic.twitter.com/1zuPcoT01K
— NDTV Sports (@Sports_NDTV) March 24, 2018
वहीं, एक अन्य मैच में जर्मनी और स्पेन ने ड्रा खेला। मुकाबले के छठें मिनट में ही स्पेन के रोड्रिगो ने गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद विश्व चैंपियन जर्मनी टीम के स्टार फुटबॉलर थॉमस म्युलर ने 35वें मिनट में गोल दागकर टीम को मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। म्युलर का ये 38वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था। आपको बता दें, स्पेन पिछले 17 मैचों में एक बार भी नहीं हारा है। वहीं, जर्मनी टीम 22 मैच से अपराजय चल रही है। (sportswallah)