रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने “बैलन डे ‘ऑर” का खिताब अपने नाम किया। रोनाल्डो ने एफसी बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी और पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता। ये खिताब साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिया जाता है।
इस खिताब जीतने के साथ ही रोनाल्डो ने मेसी के पांच बार “बैलन डे ‘ऑर” अवॉर्ड जीतने की बराबरी भी कर ली है। मेसी ने साल 2015 में अपना पांचवा बैलन डे ‘ऑर अवॉर्ड जीता था। रोनाल्डो इससे पहले साल 2008, 2013, 2014 और 2016 में यह अवार्ड हासिल कर चुके हैं। रोनाल्डो ने साल 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए पहली बार यह खिताब जीता था।
Another dream come true. Unbelievable feeling. Thanks to my family, friends, teammates, coaches and everyone that stood by my side throughout the years.👌🏽🔝 pic.twitter.com/A9jyYswePD
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 7, 2017
इस अवॉर्ड के अलावा रोनाल्डो साल 2016-2017 में फीफा मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीत चुके हैं। अवॉर्ड जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा, ‘मैं हर साल इस अवॉर्ड को जीतने की कोशिश करता हूं, रियल मैड्रिड और मेरी टीम के साथियों को शुक्रिया, साथ ही उन सभी लोगों का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस मुक़ाम तक पहुंचने में मदद की।’
गौरतलब है कि साल 2016-17 रोनाल्डो के लिए बेहद शानदार रहा है। पुर्तगाल ने साल 2016 का यूरो कप जीता था। इसके साथ ही रियाल मैड्रिड ने अपना 33वां ला लीगा ख़िताब और 12वां चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान रोनाल्डो ने रियल के लिए कुल 42 गोल दागे।
आपको बता दें कि “बैलन डे ‘ऑर” अवार्ड पहली बार साल 1956 में दिया गया था। बैलन डे ‘ऑर के लिए दुनियाभर के 173 जर्नलिस्ट वोट करते हैं। साल 2010 से फीफा के जुड़ने के बाद यह फीफा बैलन डे ‘ऑर बन गया। हालांकि सितंबर 2016 में फीफा ने खुद को इस अवॉर्ड से अलग कर लिया।