14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

क्षेत्राधिकारी को धमकी देने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

शाहजहाॅपुर: क्षेत्राधिकारी, पुवायां श्री अरूण कुमार द्वारा थाना पुवायां पर लिखित तहरीर दी गयी कि उनके द्वारा गश्त के दौरान बालू से लदा सोनालिका ट्रेक्टर-ट्राली को थाने में सीज किया गया था, तभी विपक्षीगण हामिद हमजा, असलम, तौहीद, नवीउल्ला व आलेनवी एवं अन्य 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी आवास पर आकर जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी।

इस संबध्ंा में थाना पुवांया पर मु0अ0सं 974/17 धारा 147/332/ 353/504/ 506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट बनाम हामिद हमजा, असलम, तौहीद, नवीउल्ला, आलेनवी व 10-15 अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों हामिद हमजा, असलम, तौहीद, नवीउल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हामिद हमजा निवासी ग्राम करनापुर थाना पुवायाॅ जनपद शाहजहाॅपुर ।
2-असलम निवासी ग्राम करनापुर थाना पुवायाॅ जनपद शाहजहाॅपुर ।
3-तौहीद निवासी ग्राम करनापुर थाना पुवायाॅ जनपद शाहजहाॅपुर ।
4-नवीउल्ला निवासी ग्राम करनापुर थाना पुवायाॅ जनपद शाहजहाॅपुर ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More